Get App

Razorpay ESOPs: दस साल पूरा होने पर रेजरपे का बड़ा ऐलान, 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को बड़ा तोहफा

Razorpay ESOPs: फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे (RazorPay) के दस साल पूरे हो गए और इस मौके पर एंप्लॉयीज को कंपनी से बड़ा तोहफा मिला है। अमेरिकी वेंचर कैपिटल कंपनी Y Combinator के निवेश वाली रेजरपे ने अपने सभी मौजूदा एंप्लॉयीज को 1 लाख रुपये के एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान्स (ESOPs) बांटने का ऐलान किया है। इसके 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज हैं जिन्हें अंदरूनी तौर पर रेजर्स (Razors) कहा जाता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 1:39 PM
Razorpay ESOPs: दस साल पूरा होने पर रेजरपे का बड़ा ऐलान, 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को बड़ा तोहफा
Razorpay के सीईओ और को-फाउंडर हर्षिल माथुर के साथ सीटीओ और को-फाउंडर शशांक कुमार।

Razorpay ESOPs: फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे (RazorPay) के दस साल पूरे हो गए और इस मौके पर एंप्लॉयीज को कंपनी से बड़ा तोहफा मिला है। अमेरिकी वेंचर कैपिटल कंपनी Y Combinator के निवेश वाली रेजरपे ने अपने सभी मौजूदा एंप्लॉयीज को 1 लाख रुपये के एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान्स (ESOPs) बांटने का ऐलान किया है। इसके 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज हैं जिन्हें अंदरूनी तौर पर रेजर्स (Razors) कहा जाता है। रेजरपे का ऐलान यह सुनिश्चित करने के लिए है कि जिन एंप्लॉयीज को पहले ESOP नहीं मिला था, वे भी अब कंपनी के आगे की सफलता में हिस्सेदार बन सकें।

2014 में हुई थी Razorpay की शुरुआत

वर्ष 2014 में बनी रेजरपे ने दस साल में अपना काफी विस्तार किया है। सिंगल-प्रोडक्ट पेमेंट गेटवे से अब यह मल्टी-प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म बन गई है जिसका एनुअलाइज्ड टोटल पेमेंट वॉल्यूम (TPV) 18 हजार करोड़ डॉलर पहुंच चुका है। यह देश के 100 में से 80 यूनिकॉर्न को पेमेंट सर्विस देती है और इसके 30 करोड़ से अधिक एंड कंज्यूमर्स हैं। इसके पोर्टफोलियो में पेमेंट्स, बैंकिंग और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी की जरूरतों के लिए 40 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं।

ESOP के जरिए एंप्लॉयीज को रिवार्ड देती हैं कंपनियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें