Razorpay ESOPs: फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे (RazorPay) के दस साल पूरे हो गए और इस मौके पर एंप्लॉयीज को कंपनी से बड़ा तोहफा मिला है। अमेरिकी वेंचर कैपिटल कंपनी Y Combinator के निवेश वाली रेजरपे ने अपने सभी मौजूदा एंप्लॉयीज को 1 लाख रुपये के एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान्स (ESOPs) बांटने का ऐलान किया है। इसके 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज हैं जिन्हें अंदरूनी तौर पर रेजर्स (Razors) कहा जाता है। रेजरपे का ऐलान यह सुनिश्चित करने के लिए है कि जिन एंप्लॉयीज को पहले ESOP नहीं मिला था, वे भी अब कंपनी के आगे की सफलता में हिस्सेदार बन सकें।