सॉफ्टबैंक के निवेश वाली अनएकेडमी (Unacademy), बायजूस (Byju’s) के स्वामित्व वाली आकाश (Aakash) के साथ मर्जर की संभावना को लेकर बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को इस मामले से वाकिफ 3 सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अगर यह बातचीत सफल होती है देश की दो सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनियों में एक बड़ा बदलाव दिखता है। सूत्रों ने बताया कि डील का ट्रांजैक्शन कैश और स्टॉक दोनों में हो सकता है। साथ ही मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफर) की संभावना पर काम करेगी। जबकि अभी सिर्फ बायजूस के स्वामित्व वाली आकाश ही अपना आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।