WayCool Foods Layoffs: चेन्नई स्थित एग्रीकल्चरल सप्लाई चेन स्टार्टअप वेकूल फूड्स ने 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। सोर्सेज का कहना है कि छंटनी विभिन्न विभागों में हुई है। पिछले 12 महीनों में स्टार्टअप में छंटनी का यह तीसरा दौर है। वेकूल फूड्स फंडिंग जुटाने के लिए संघर्ष करने के बाद घाटे को कम करने के लिए ऑपरेशंस को स्ट्रीमलाइन कर रहा है। इसमें लाइटबॉक्स का पैसा लगा हुआ है।