Zoho News: सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस (SaaS) यूनिकॉर्न जोहो ने आज 25 सितंबर को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर सेलर-साइड प्लेटफॉर्म विक्रा (Vikra) लॉन्च किया है। ओएनडीसी को सरकार एमेजॉन (Amazon) और वालमार्ट (Walmart) की फ्लिपकार्ट (Flipkart) के दबदबे को तोड़ने के लिए शुरू किया है। अब इस प्लेटफॉर्म पर जोहो ने विक्रा लॉन्च किया और अपने एनुअल टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने कहा कि इस ऐप के जरिए सेलर्स ओएनडीसी नेटवर्क पर आसानी से अपना स्टोर सेटअप कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू कर सकते हैं।