Get App

अपना प्रोडक्ट बेचना हुआ और आसान, Zoho ने लॉन्च किया ONDC के लिए Vikra ऐप

Zoho News: सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस (SaaS) यूनिकॉर्न जोहो ने आज 25 सितंबर को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर सेलर-साइड प्लेटफॉर्म विक्रा (Vikra) लॉन्च किया है। ओएनडीसी को सरकार एमेजॉन और वालमार्ट की फ्लिपकार्ट के दबदबे को तोड़ने के लिए शुरू किया है। अब इस प्लेटफॉर्म पर जोहो ने विक्रा लॉन्च किया। जानिए इसका क्या इस्तेमाल है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 3:43 PM
अपना प्रोडक्ट बेचना हुआ और आसान, Zoho ने लॉन्च किया ONDC के लिए Vikra ऐप
जोहो के ग्लोबल हेड (फाइनेंस और ऑपरेशंस) शिवरामाकृष्णन ने कहा कि विक्रा के जरिए सेलर्स अपने पूरे कारोबार को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और जोहो कारोबार से जुड़े पूरे आंकड़े भी देगा।

Zoho News: सॉफ्टवेयर-ऐज-अ-सर्विस (SaaS) यूनिकॉर्न जोहो ने आज 25 सितंबर को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर सेलर-साइड प्लेटफॉर्म विक्रा (Vikra) लॉन्च किया है। ओएनडीसी को सरकार एमेजॉन (Amazon) और वालमार्ट (Walmart) की फ्लिपकार्ट (Flipkart) के दबदबे को तोड़ने के लिए शुरू किया है। अब इस प्लेटफॉर्म पर जोहो ने विक्रा लॉन्च किया और अपने एनुअल टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने कहा कि इस ऐप के जरिए सेलर्स ओएनडीसी नेटवर्क पर आसानी से अपना स्टोर सेटअप कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू कर सकते हैं।

Zoho के Vikra के लिए सेलर्स को कितनी देनी होगी फीस?

जोहो के ग्लोबल हेड (फाइनेंस और ऑपरेशंस) शिवरामाकृष्णन ने कहा कि विक्रा के जरिए सेलर्स अपने पूरे कारोबार को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और जोहो कारोबार से जुड़े पूरे आंकड़े भी देगा। सेलर्स को यह भी फायदा होगा कि उनका नाम पेटीएम, ओला और स्नैपडील के बायर साइड ऐप पर दिखने लगेगा। सेलर्स जोहो के प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स को वाट्सएप पर तुरंत नोटिफिकेशन भी भेज सकेंगे। विक्रा का फोकस ऑनबोर्डिंग, ऑर्डर फुलफिलमेंट, शिपिंग, प्रोडक्ट कैटलॉगिंग, ग्राहकों के विवादों को निपटाने और एनालिटिक्स पर है। जोहो बुक्स, जोहो इंवेंटरी और जोहो कॉमर्स जैसे जोहो के और भी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी सेलर्स से टोटल ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी फीस के रूप में लिया जाएगा।

तेजी से बढ़ रही ONDC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें