निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) जल्द ही नई शाखाएं खोल सकता है। इस पर नए शाखाएं खोलने पर रोक लगी हुई थी लेकिन अब यह प्रतिबंध हट गया है तो बैंक के एमडी और सीईओ एस कृष्णन का कहना है कि विस्तार योजना की मंजूरी के लिए इसे जल्द ही बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। केंद्रीय बैंक RBI ने जरूरी पूंजी जुटाने में असफल होने के चलते तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर नई शाखाएं खोलने रोकने से रोक लगा दिया था।