Tata-Apple Partnership: टाटा ग्रुप (Tata Group) जल्द ही देश में एपल (Apple) के छोटे एक्सक्लूसिव स्टोर्स खोल सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक टाटा ने इसके लिए प्रीमियम मॉल और हाई स्ट्रीट्स से जगह के लिए पहले ही बातचीत शुरू कर दी है। लीज के लिए शर्तों में यह भी रहेगा कि कौन से ब्रांड और स्टोर इसके आउटलेट के नजदीक नहीं खुल सकते। सूत्र ने कहा कि इस शर्त पर आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल भी जोर देती है। यह जानकारी आज 12 दिसंबर को इकनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दी है। हालांकि मनीकंट्रोल इस जानकारी की पुष्टि नहीं कर सकता है।