टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने आज अहम खरीदारी का एलान किया है। टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट ने नीलाचल इस्पात निगम (NINL) के 300 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है। नीलाचल इस्पात निगम टाटा स्टील (Neelachal Ispat Nigam Ltd-NINL) लॉन्ग प्रोडक्ट्स की अप्रत्यक्ष रूप से सब्सिडियरी है। जानकारी के मुताबिक 21 फरवरी को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4,68,75,000 इक्विटी शेयरों को 54 रुपये के प्रीमियम भाव पर खरीदा है। यह इसकी नीलाचल इस्पात में निवेश की पहली किश्त है।
