Get App

Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 10% गिरा, दूसरी तिमाही में रिकवरी की उम्मीद

Tata Technologies Q1 Results: टाटा टेक्नोलॉजीज का जून तिमाही मुनाफा 10% घटकर ₹170 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू और मार्जिन में भी गिरावट दिखी। हालांकि कंपनी को Q2 और FY26 की दूसरी छमाही में रिकवरी की उम्मीद है। पूरी डिटेल के लिए पढ़ें यह खबर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 5:07 PM
Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 10% गिरा, दूसरी तिमाही में रिकवरी की उम्मीद
सोमवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 0.7% बढ़कर ₹713.9 पर बंद हुआ।

Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे सोमवार, 14 जुलाई को जारी किए। अमेरिकी डॉलर के लिहाज से कंपनी का रेवेन्यू $145.3 मिलियन रहा, जो मार्च तिमाही के मुकाबले 2.1% कम है। स्थिर मुद्रा (constant currency) के आधार पर रेवेन्यू में 4.6% की गिरावट आई, जो कि CNBC-TV18 के अनुमानित 6.5% गिरावट से बेहतर रही। कोटक जैसे ब्रोकरेज ने 8.3% और जेपी मॉर्गन ने 4% गिरावट का अनुमान लगाया था।

मुनाफा 10% घटा

जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹170 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹189 करोड़ की तुलना में लगभग 10% कम है। CNBC-TV18 के सर्वे में यह आंकड़ा ₹155 करोड़ रहने का अनुमान था।

इस अवधि के दौरान कंपनी की आय ₹1,244.3 करोड़ रही, जो मार्च तिमाही के मुकाबले 3.2% कम है, लेकिन CNBC-TV18 के ₹1,208.5 करोड़ के अनुमान से थोड़ी बेहतर रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें