Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे सोमवार, 14 जुलाई को जारी किए। अमेरिकी डॉलर के लिहाज से कंपनी का रेवेन्यू $145.3 मिलियन रहा, जो मार्च तिमाही के मुकाबले 2.1% कम है। स्थिर मुद्रा (constant currency) के आधार पर रेवेन्यू में 4.6% की गिरावट आई, जो कि CNBC-TV18 के अनुमानित 6.5% गिरावट से बेहतर रही। कोटक जैसे ब्रोकरेज ने 8.3% और जेपी मॉर्गन ने 4% गिरावट का अनुमान लगाया था।