टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भारत की मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड बनी हुई है। यह बात Kantar BrandZ की टॉप 75 मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रांड्स रिपोर्ट में कही गई है। इस वक्त टीसीएस (Tata Consultancy Services) की ब्रांड वैल्यू 43 अरब डॉलर है। भारतीय करेंसी में यह 3573.94 अरब रुपये होती है। वैसे तो बिजनेस टेक्नोलॉजी कैटेगरी के मामले में टीसीएस ने एक मुश्किल वर्ष का सामना किया। लेकिन फिर भी कंपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ग्लोबल डिमांड फायदा उठाने में कामयाब रही। रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के कारण टॉप 75 ब्रांड्स की कुल वैल्यू घट गई है।