Get App

Multibagger Stock: टाटा की इस कंपनी ने 25 गुना बढ़ाई पूंजी, निवेश करें या नहीं, एक्सपर्ट की ये है राय

Multibagger Stock: टाटा ग्रुप जाना-माना नाम है और इसकी कंपनियों को निवेश के लिए भरोसेमंद माना जाता है। इस ग्रुप की एक कंपनी ने निवेशकों को अब तक करीब 2500 फीसदी रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2022 पर 7:10 PM
Multibagger Stock: टाटा की इस कंपनी ने 25 गुना बढ़ाई पूंजी, निवेश करें या नहीं, एक्सपर्ट की ये है राय
27 अगस्त 2004 को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर 120.29 रुपये के भाव पर थे जो आज बढ़कर बीएसई पर 3120.85 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है।

TCS Share Price: टाटा ग्रुप जाना-माना नाम है और इसकी कंपनियों को निवेश के लिए भरोसेमंद माना जाता है। इस ग्रुप की एक कंपनी टीसीएस (TCS) ने निवेशकों को अब तक करीब 2500 फीसदी रिटर्न दिया है। 27 अगस्त 2004 को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर 120.29 रुपये के भाव पर थे जो आज बढ़कर बीएसई पर 3120.85 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है यानी कि इसने 18 वर्षों में निवेशकों की पूंजी करीब 26 गुना बढ़ाई है।

हालांकि इस साल की बात करें तो इसके भाव 18 फीसदी से अधिक टूटे हैं। ऐसे में निवेशकों को उलझन है कि आगे निवेश को लेकर कैसी स्ट्रैटजी बनाई जाए। इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि अभी इसके भाव 16 फीसदी तक उछल सकते हैं। एनालिस्टों ने इसमें निवेश के लिए 3620 रुपये के टारगेट प्राइस पर ऐड रेटिंग दी है।

Titan से भी अधिक तेज बढ़ा यह ज्वैलर्स स्टॉक, 6 महीने में ही तीन गुने से अधिक बढ़ी पूंजी

एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें