TCS Share Price: टाटा ग्रुप जाना-माना नाम है और इसकी कंपनियों को निवेश के लिए भरोसेमंद माना जाता है। इस ग्रुप की एक कंपनी टीसीएस (TCS) ने निवेशकों को अब तक करीब 2500 फीसदी रिटर्न दिया है। 27 अगस्त 2004 को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर 120.29 रुपये के भाव पर थे जो आज बढ़कर बीएसई पर 3120.85 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है यानी कि इसने 18 वर्षों में निवेशकों की पूंजी करीब 26 गुना बढ़ाई है।