Get App

Union Bank of India Q1 Results: मुनाफा 12% बढ़कर ₹4115 करोड़, NII घटी; NPA में सुधार

Union Bank of India Q1 Results: नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स के लिए प्रोविजन तिमाही आधार पर घटकर 1152 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 1,651 करोड़ रुपये था। एसेट्स पर रिटर्न बढ़कर 1.11 प्रतिशत हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 1.06 प्रतिशत था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 5:00 PM
Union Bank of India Q1 Results: मुनाफा 12% बढ़कर ₹4115 करोड़, NII घटी; NPA में सुधार
जून 2025 तिमाही के अंत में Union Bank of India का कुल कर्ज 6.83 प्रतिशत बढ़कर 9,74,489 करोड़ रुपये हो गया।

Union Bank of India June Quarter Results: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर 4115.53 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3678.85 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन इनकम 31791.34 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 तिमाही में 30873.62 करोड़ रुपये थी।

जून 2025 तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 27,296 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 26,364 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 9112 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो जून 2024 तिमाही में 9412 करोड़ रुपये थी।

NPA रेशियो

बैंक की एसेट क्वालिटी की बात करें तो जून 2025 तिमाही में ग्रॉस एनपीए रेशियो घटकर 3.52 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले यह 4.54 प्रतिशत था। नेट एनपीए रेशियो 0.62 प्रतिशत पर आ गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.90 प्रतिशत था। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि प्रोविजंस और कंटिन्जेंसीज 1664.5 करोड़ रुपये दर्ज की गईं। एनपीए के लिए प्रोविजन तिमाही आधार पर घटकर 1152 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 1,651 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें