इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं रह गया है कि अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ का असर ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ पर पड़ेगा। इसके चलते अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट्स में उम्मीद से ज्यादा कमी कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया को अनिश्चितता में धकेल दिया है। माना जा रहा है कि दूसरे देश भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा सकते हैं। 4 अप्रैल को चीन ने इसका ऐलान कर दिया है। चीन अमेरिकी सामानों पर 34 फीसदी ड्यूटी वसूलेगा।