अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) को 320 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने का आदेश मिला है। यह आदेश विशाखापटनम में सेंट्रल टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर के ऑफिस से आया है। वेदांता ने शेयर बाजारों को इस बारे में बताते हुए कहा कि यह डिमांड रावा ऑयल एंड गैस ब्लॉक में पार्टनर वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से दिसंबर 2019 और मार्च 2023 के बीच की अवधि के लिए भुगतान न किए गए सेस से जुड़ी है।