दिग्गज एमएनसी माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) अब अपने रिजर्व से पैसे निकालकर बैलेंस शीट में डाल सकेगी। अरबपति अनिल अग्रवाल की वेदांता के शेयरधारकों ने 11 अक्टूबर को इसके लिए मंजूरी दे दी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। रेगुलेटरी फाइलिंग को दी गई जानकारी के मुताबिक 100 फीसदी प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप शेयरहोल्डर्स और पब्लिक इंस्टीट्यूशंस ने कैश रिजर्व को बैलेंस शीट में डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी शेयरधारकों को डिविडेंड देने में करेगी।