बीते दो दिनों से 'Market Coupling' बहुत चर्चा में है। इसके चलते इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। आईईएक्स में इलेक्ट्रिसिटी की ट्रेडिंग होती है। इस कंपनी का शेयर सिर्फ दो दिन में 23 फीसदी तक गिर गया है। कंपनी के सीएमडी ने भी इस बारे में अपनी राय जाहिर की है। सवाल है कि मार्केट कपलिंग क्या है, इसके चलते आईईएक्स के शेयरों में क्यों गिरावट आई, इसका इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई पर क्या असर पड़ेगा? आइए इस पूरे मामले को समझने की कोशिश करते हैं।