अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर ट्विटर (Twitter) के शेयरों की खरीद-बिक्री शुक्रवार से बंद हो जाएगी। ट्विटर के शेयरों की ट्रेडिंग बंद होने की वजह दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) हैं। एलॉन मस्क को कोर्ट के आदेश के मुताबिक 28 अक्टूबर तक हर हाल में ट्विटर के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करनी है, नहीं तो उनके खिलाफ केस चलेगा। ऐसे में मस्क ट्विटर को खरीदने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ रहे हैं और टेकओवर से पहले ट्विटर के शेयरों की ट्रेडिंग बंद रहेगी।