Get App

Year Ender 2023: इस साल गुरुग्राम में घरों की बिक्री में 13% की बढ़ोतरी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मांग घटी

Year Ender 2023: आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 36,970 यूनिट हो गई, जो 2022 में 32,615 थी। हालांकि, नोएडा में घरों की बिक्री आठ प्रतिशत गिरकर 5,840 इकाई रह गई, जो पिछले साल 6,360 यूनिट थी। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 10,180 इकाई रह गई, जो पिछले साल 10,985 यूनिट थी

Edited By: Akhileshअपडेटेड Dec 31, 2023 पर 5:48 PM
Year Ender 2023: इस साल गुरुग्राम में घरों की बिक्री में 13% की बढ़ोतरी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मांग घटी
Godrej Aristocrat ने गुरुग्राम में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट बेचे दिए हैं

Housing sales in NCR in 2023: मध्यम आय (mid-income) और लक्जरी घरों की मांग में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गुरुग्राम (Luxury houses in Gurugram) में इस साल घरों की बिक्री में 13 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है। विशेषरूप से लक्जरी घरों की मांग बढ़ने से कुल बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री में 7-8 प्रतिशत की गिरावट आई है। रियल एस्टेट परामर्श फर्म एनारॉक (Anarock) की रविवार को NCR पर जारी रिपोर्ट से यह जानकारी दी गई है।

Anarock के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 36,970 यूनिट हो गई, जो 2022 में 32,615 थी। हालांकि, नोएडा में घरों की बिक्री आठ प्रतिशत गिरकर 5,840 इकाई रह गई, जो पिछले साल 6,360 यूनिट थी। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री सात प्रतिशत गिरकर 10,180 इकाई रह गई, जो पिछले साल 10,985 यूनिट थी।

इसी तरह गाजियाबाद में भी बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 6,340 यूनिट रह गई, जो इससे पिछले साल 6,890 थी। दिल्ली, फरीदाबाद और भिवाड़ी में कुल आवास बिक्री घटकर 6,295 यूनिट रह गई, जो 2022 में 6,860 थी। कुल मिलाकर पूरे साल दिल्ली-NCR में घरों की बिक्री तीन प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 65,625 यूनिट हो गई, जो 2022 में 63,710 यूनिट थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें