Housing sales in NCR in 2023: मध्यम आय (mid-income) और लक्जरी घरों की मांग में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गुरुग्राम (Luxury houses in Gurugram) में इस साल घरों की बिक्री में 13 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है। विशेषरूप से लक्जरी घरों की मांग बढ़ने से कुल बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री में 7-8 प्रतिशत की गिरावट आई है। रियल एस्टेट परामर्श फर्म एनारॉक (Anarock) की रविवार को NCR पर जारी रिपोर्ट से यह जानकारी दी गई है।
