Get App

Q2 में Yes Bank में डिपॉजिट 17% और लोन 9% बढ़ा, स्टॉक में नहीं हुई खास हलचल

सितंबर तिमाही में Yes Bank का क्रेडिट-टू-डिपॉजिट रेशियो 90% रहा, जबकि एक साल पहले यह 96.1% था। जून तिमाही में यह 91.3% था। वहीं लिक्विडिटी कवरेज रेशियो एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 116.7% हो गया। लोन और एडवांसेज के मामले में बैंक का सितंबर तिमाही में ग्रॉस रिटेल डिस्बर्समेंट 11,187 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यह 12,094 करोड़ रुपये और जून तिमाही में 11,305 करोड़ रुपये था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 4:22 PM
Q2 में Yes Bank में डिपॉजिट 17% और लोन 9% बढ़ा, स्टॉक में नहीं हुई खास हलचल
Yes Bank की सितंबर तिमाही की कमाई के आंकड़े जल्द ही जारी हो सकते हैं।

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank Limited) के लोन और एडवांसेज जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1.92 लाख करोड़ रुपये था। इसी तरह डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 17.2 प्रतिशत बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये हो गए, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में ये 2 लाख करोड़ रुपये थे। यह जानकारी बैंक की ओर से जारी किए गए डेटा से मिली है। इस खबर के आने के बाद यस बैंक के शेयरों में बहुत ज्यादा हलचल नहीं है। 4 अक्टूबर को शेयर BSE पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 17.18 रुपये पर खुला और बाद में इसने 17.46 रुपये का हाई छुआ। NSE पर शेयर सुबह पिछले बंद भाव 17.20 रुपये पर खुला और फिर ​इसने 17.50 रुपये का हाई छुआ। कारोबार खत्म होने पर कंपनी का शेयर बीएसई पर 17.20 और एनएसई पर 17.15 रुपये पर बंद हुआ।

यस बैंक की ओर से शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, तिमाही आधार पर लोन और एडवांसेज में 5.2 प्रतिशत और डिपॉजिट्स में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैंक के चालू खाता और बचत खाता (CASA) डिपॉजिट्स 30 सितंबर 2023 तक 68,957 करोड़ रुपये थे, जो एक साल पहले 62,073 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले (June 2023 Quarter) 64,568 करोड़ रुपये थे।

क्रेडिट टू डिपॉजिट रेशियो घटा

यस बैंक के मुताबिक, लिक्विडिटी कवरेज रेशियो एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 116.7% हो गया। सितंबर 2022 तिमाही में यह 103.9% था। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई है। जून तिमाही में बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 125.7% प्रतिशत रहा था। यस बैंक का क्रेडिट टू डिपॉजिट रेशियो घटा है। सितंबर तिमाही में क्रेडिट-टू-डिपॉजिट रेशियो 90% रहा, जबकि एक साल पहले यह 96.1% था। जून तिमाही में यह 91.3% था। वहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें