प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank Limited) के लोन और एडवांसेज जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1.92 लाख करोड़ रुपये था। इसी तरह डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 17.2 प्रतिशत बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये हो गए, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में ये 2 लाख करोड़ रुपये थे। यह जानकारी बैंक की ओर से जारी किए गए डेटा से मिली है। इस खबर के आने के बाद यस बैंक के शेयरों में बहुत ज्यादा हलचल नहीं है। 4 अक्टूबर को शेयर BSE पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 17.18 रुपये पर खुला और बाद में इसने 17.46 रुपये का हाई छुआ। NSE पर शेयर सुबह पिछले बंद भाव 17.20 रुपये पर खुला और फिर इसने 17.50 रुपये का हाई छुआ। कारोबार खत्म होने पर कंपनी का शेयर बीएसई पर 17.20 और एनएसई पर 17.15 रुपये पर बंद हुआ।