Get App

Zerodha की कैसे होती है कमाई, अब आगे क्या है प्लान, फाउंडर-सीईओ Nithin Kamath ने किया खुलासा

Zerodha के लिए वित्त वर्ष 2022 बहुत शानदार रही। इसका मुनाफा दो गुना बढ़ गया और रेवेन्यू में 80 का उछाल रहा। हालांकि जीरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) के मुताबिक स्टॉकब्रोकिंग उतार-चढ़ाव वाला कारोबार है और इसमें बाजार की तेजी के मुताबिक ही ग्रोथ होती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 13, 2023 पर 10:42 PM
Zerodha की कैसे होती है कमाई, अब आगे क्या है प्लान, फाउंडर-सीईओ Nithin Kamath ने किया खुलासा
Zerodha के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath)।

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के लिए वित्त वर्ष 2022 बहुत शानदार रहा। इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब दो गुना उछलकर 2094 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 80 फीसदी बढ़कर 4963 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि जीरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) के मुताबिक स्टॉकब्रोकिंग उतार-चढ़ाव वाला कारोबार है और इसमें बाजार की तेजी के मुताबिक ही ग्रोथ होती है। वर्ष 2021 के आखिरी और वर्ष 2022 के शुरुआती महीने में ऐसा समय भी आया जब एक महीने में 3.50 लाख नए कस्टमर जुड़े लेकिन उसके बाद से इसमें गिरावट है।

इसमें रिकवरी की उम्मीद तो है लेकिन कामत का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 में भी एक महीने 3.50 लाख नए ग्राहक के लेवल को पाना मुश्किल होगा। मनीकंट्रोल से बातचीत में जीरोधा के मालिक ने कंपनी के आगे की योजनाओं और कंपनी की कमाई के बारे में बातचीत की।

Zerodha की कैसे होती है कमाई

जीरोधा की बैलेंस शीट में इसके डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म कॉइन (Coin) के भी आंकड़े शामिल हैं। हालांकि कॉइन से जीरोधा को सिर्फ इनडायरेक्ट रेवेन्यू हासिल होता है क्योंकि इसमें सालाना 300 रुपये का मेंटेनेंस चार्ज ही कंपनी को मिलता है। वहीं यह चार्ज भी सिर्फ एक्टिव यूजर्स से लिया जाता है। जीरोधा का 70-75 फीसदी रेवेन्यू एक्टिव ट्रेडर्स से आता है जिनसे कंपनी प्रति ट्रेड 20 रुपये लेती है। शेयरों में निवेश पर कंपनी कोई चार्ज नहीं वसूलती है। इसके अलावा कंपनी खाता खुलवाने, मेंटनेंस के लिए जो चार्ज वसूलती है, उसकी रेवेन्यू में करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें