फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का मेटावर्स (metaverse) पर लगाया गया दांव शुरू में गलत कदम नजर आ रहा था। इस वजह से उनका नेट वर्थ 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा कम हो गया था। हालांकि, अब इसका बड़े पैमाने पर लाभ मिलना शुरू हो गया है। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक का शेयर प्राइस रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद जुकरबर्ग का नेट वर्थ पिछले दो साल से भी कम में बढ़कर तकरीबन 201 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। इस तरह, अब वह दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले इलॉन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नॉल्ट शामिल हैं।