29 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में कमोडिटी मार्केट की परफॉरमेंस मिलीजुली रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर एनर्जी, मेटल और कीमती मेटल्स की कीमतों में बड़े बदलाव हुए। वैश्विक आर्थिक मंदी आ सकने को लेकर चिंताओं के कारण कच्चे तेल में 3.6 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई। इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव कम होने से रिस्क प्रीमियम कम हो गया, जो तेल की कीमतों में दिखा। कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के हेड अनिंद्य बनर्जी का कहना है कि आने वाले सप्ताह में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना रह सकता है और यह 5600-6100 रुपये प्रति बैरल के बीच ट्रेड कर सकता है।
