उधर सोने-चांदी की कीमतों में दबाव कायम है। गिरावट के बाद सोने-चांदी में हल्की खरीदारी देखने को मिली है। दूसरी तरफ डॉलर 20 सालों की ऊंचाई पर कायम है। सोने का भाव 12 हफ्तों के नीचे पहुंच गया है। COMEX पर सोने में 1830 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। वहीं, COMEX पर चांदी 22 हफ्तों के नीचे लुढ़क गई है। चांदी में 21 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। MCX पर सोने का भाव 50200 रुपए के भी नीचे चला गया है। वहीं, MCX पर चांदी में 59000 रुपए के नीचे कारोबार हो रहा है। प्लैटिनम और पैलेडियम के कीमतों में भी दबाव है। एक रात में प्लैटिनम के दाम 5 फीसदी गिरा है। वहीं, एक रात में पैलेडियम की कीमतों में 7 फीसदी की गिरावट आई है।