दिग्गज सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के कैलेंडर ईयर 2022 की तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी ने तीसरी तिमाही के लिए आज 21 अक्टूबर को अपने नतीजे घोषित करते हुए 51.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा दर्ज किया। इसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही से 94 प्रतिशत घट गया। कैलेंडर ईंयर 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 891 करोड़ रुपये रहा था।