Get App

Bajaj Auto Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 20% उछलकर 1,836 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.6% बढ़ा

Bajaj Auto Q2 Results: देश की दिग्गज दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़कर 1,836.14 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,530 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2023 पर 5:40 PM
Bajaj Auto Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 20% उछलकर 1,836 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.6% बढ़ा
Bajaj Auto Q2 Results: कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 5.6% बढ़कर 10,777.27 करोड़ रुपये रहा

Bajaj Auto Q2 Results: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़कर 1,836.14 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,530 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 5.6 फीसदी बढ़कर 10,777.27 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,202.8 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि कमोडिटी कीमतों में गिरावट और प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी से उसे अपना रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिली है।

कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों से अच्छे रहे हैं। 5 एनालिस्ट्स के बीच कराए गए एक पोल के मुताबिक, कंपनी का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 1,782 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

नतीजों से पहले, Bajaj Auto के शेयर बुधवार को बीएसई पर 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 5,146.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 44 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें