वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में जोमैटो की क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट का रेवेन्यू दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 1,156 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 505 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का एडजस्टेड इबिट्डा (EBITDA) नेगेटिव 8 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा नेगेटिव 125 करोड़ रुपये था। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के रैपिड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से जुड़ने के साथ ही कंपनी की परफॉर्मेंस में भी सुधार देखने को मिल रहा है।