Coforge Share Price: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉफोर्ज (Information technology company Coforge) का वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए शुद्ध मुनाफा 9.5 प्रतिशत बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 165.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्यू कॉन्स्टैंट करेंसी के संदर्भ में तिमाही आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 2,276.2 करोड़ रुपये हो गया। ये जून तिमाही में 2,221 करोड़ रुपये रहा था। डॉलर के संदर्भ में कंपनी का रेवन्यू 27.18 करोड़ डॉलर के मुकाबले 27.81 करोड़ डॉलर रहा। कंपनी की टॉपलाइन में वृद्धि को मजबूत ऑर्डर मिलने की वजह से देखने को मिली। कंपनी ने दूसरी तिमाही में तीन बड़ी डील्स सहित 31.3 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले। ये लगातार सातवीं तिमाही है जिसमें ऑर्डर 30 करोड़ डॉलर से ऊपर बरकरार रहा।