Get App

Eicher Motors Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 17.5% बढ़ा मुनाफा, सिद्धार्थ लाल होंगे नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन

Eicher Motors Q3 Results: आयशर मोटर्स ने अपने बोर्ड में अहम बदलावों की घोषणा की है। इसके तहत एस सांडिल्य के रिटायरमेंट के बाद सिद्धार्थ लाल को एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कंपनी ने विनोद अग्रवाल को वाइस चेयरमैन (नॉन-एग्जीक्यूटिव) और बी गोविंदराजन को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 7:07 PM
Eicher Motors Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 17.5% बढ़ा मुनाफा, सिद्धार्थ लाल होंगे नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन
Eicher Motors Q3 Results: आयशर मोटर्स ने आज 10 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Eicher Motors Q3 Results: आयशर मोटर्स ने आज 10 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू और EBITDA में डबल-डिजिट ग्रोथ देखी गई। रॉयल एनफील्ड बाइक बनाने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.5 फीसदी बढ़कर 1,170.5 करोड़ रुपये हो गया, जो मनीकंट्रोल के अनुमान से थोड़ा कम है। कंपनी के शेयरों में आज 0.81 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 5329.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

कैसे रहे Eicher Motors के नतीजे?

दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 4,973.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 10 फीसदी बढ़कर 1,201 करोड़ रुपये हो गया। आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कमर्शियल व्हीकल मार्केट में चुनौतियों के बावजूद रॉयल एनफील्ड की बिक्री में बढ़ोतरी और VE कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) में वृद्धि से प्रदर्शन को सपोर्ट मिला।

सिद्धार्थ लाल होंगे Eicher Motors के नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें