Eicher Motors Q3 Results: आयशर मोटर्स ने आज 10 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू और EBITDA में डबल-डिजिट ग्रोथ देखी गई। रॉयल एनफील्ड बाइक बनाने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.5 फीसदी बढ़कर 1,170.5 करोड़ रुपये हो गया, जो मनीकंट्रोल के अनुमान से थोड़ा कम है। कंपनी के शेयरों में आज 0.81 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 5329.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।