Get App

Godrej Industries Q3 Results: नेट प्रॉफिट में 77% में बढ़ोतरी, रेवेन्यू के मोर्चे पर भी बेहतर प्रदर्शन

दिसंबर 2024 तिमाही में कारोबारी समूह गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Godrej Industries Ltd) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 76.9 पर्सेंट के उछाल के साथ 188.2 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 106.4 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेशंस से कंपनी का रेवन्यू 34.4 पर्सेंट बढ़कर 4,824.8 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,509 करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 8:22 PM
Godrej Industries Q3 Results: नेट प्रॉफिट में 77% में बढ़ोतरी, रेवेन्यू के मोर्चे पर भी बेहतर प्रदर्शन
दिसंबर 2024 तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज का इबिट्डा सालाना आधार पर 113.75 पर्सेंट बढ़कर 596.8 करोड़ रुपये हो गया।

दिसंबर 2024 तिमाही में कारोबारी समूह गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Godrej Industries Ltd) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 76.9 पर्सेंट के उछाल के साथ 188.2 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 106.4 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेशंस से कंपनी का रेवन्यू 34.4 पर्सेंट बढ़कर 4,824.8 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,509 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 113.75 पर्सेंट बढ़कर 596.8 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का इबिट्डा 279.2 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी के इबिट्डा मार्जिन में 12.4 पर्सेंट की बढ़त रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह मार्जिन 7.8 पर्सेंट था।

कैसी रही सेगमेंट्स की परफॉर्मेंस

दिसंबर 2024 तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14 पर्सेंट की गिरावट रही, जबकि कंसॉलिडेटेड सेल्स में 6 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस दौरान होम केयर सेगमेंट के रेवेन्यू में 4 पर्सेंट की बढ़त रही, जबकि एयर फ्रेशनर्स और फैब्रिक में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही। इस दौरान पर्सनल केयर सेगमेंट की ग्रोथ 2 पर्सेंट रही जबकि पर्सनल वॉश की वॉल्यूम में सिंगल डिजिट में गिरावट रही। हेयर कलर की वॉल्यूम ग्रोथ भी सिंगल डिजिट रही। इसके अलावा, सेक्सुअल वेलनेस सेगमेंट की ग्रोथ डबल डिजिट में रही और इसका मार्केट शेयर अच्छा रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें