Hyundai India Q2 Results: हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार 12 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 16 फीसदी घटकर 1,375 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि घरेलू और एक्सपोर्ट्स मार्केट में कमजोर बिक्री के चलते उसका मुनाफा प्रभावित हुआ।
