ICICI Securities Q2 Results : ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड ने आज 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ा है और यह 423.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल इसी तिमाही में ICICI सिक्योरिटीज ने 300 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं। BSE पर ICICI सिक्योरिटीज के शेयर 0.19% की गिरावट के साथ 629.60 रुपये के भाव पर बंद हुए।