Get App

Indian Overseas Bank Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 26% बढ़कर ₹633 करोड़, NPA घटा

Indian Overseas Bank Q1 Earnings: जून तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक की कुल स्टैंडअलोन आय सालाना आधार पर 21.5 प्रतिशत बढ़कर 7568 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 6227.34 करोड़ रुपये थी। ग्रॉस एनपीए का आंकड़ा 6648.71 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए का आंकड़ा 1153.51 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 1798.18 करोड़ रुपये के रहे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 4:23 PM
Indian Overseas Bank Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 26% बढ़कर ₹633 करोड़, NPA घटा
जून ​2024 तिमाही में Indian Overseas Bank की एसेट क्वालिटी में सालाना आधार पर सुधार दर्ज किया गया।

Indian Overseas Bank June Quarter Result: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26.4 प्रतिशत बढ़कर 632.81 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 500.35 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 20.4 प्रतिशत बढ़कर 6535.03 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5424.31 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि जून तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक की कुल स्टैंडअलोन आय सालाना आधार पर 21.5 प्रतिशत बढ़कर 7568 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 6227.34 करोड़ रुपये थी। इस दौरान ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 1798.18 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 1780.52 करोड़ रुपये के थे।

एसेट क्वालिटी में सुधार

जून ​2024 तिमाही में Indian Overseas Bank की एसेट क्वालिटी में सालाना आधार पर सुधार दर्ज किया गया। बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो घटकर 2.89 प्रतिशत पर आ गया जो जून 2023 तिमाही में 7.13 प्रतिशत था। इस बीच शुद्ध एनपीए रेशियो कम होकर 0.51 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 1.44 प्रतिशत था। ग्रॉस एनपीए का आंकड़ा 6648.71 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए का आंकड़ा 1153.51 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें