Get App

ITC Q2 Result : सितंबर तिमाही में 10% बढ़ा मुनाफा, राजस्व में 3.17% का उछाल

जुलाई-सितंबर तिमाही में ITC का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.32 फीसदी बढ़ा है और यह 4926.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद अपने नतीजे जारी किए हैं। ITC के शेयरों में आज 0.35 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 9:01 PM
ITC Q2 Result : सितंबर तिमाही में 10% बढ़ा मुनाफा, राजस्व में 3.17% का उछाल
ITC ने आज 19 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

ITC Q2 Result : दिग्गज FMCG कंपनी ITC ने आज 19 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.32 फीसदी बढ़ा है और यह 4926.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। तिमाही नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमान के अनुसार ही रहे। चार ब्रोकरेज के सर्वे के अनुसार नेट प्रॉफिट 4,933.9 करोड़ रुपये और राजस्व 16,870 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद अपने नतीजे जारी किए हैं। ITC के शेयरों में आज 0.35 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 450.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

राजस्व 3.17 फीसदी बढ़ा

ITC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 17,705.08 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 17,159.56 करोड़ रुपये से 3.17 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान सिगरेट सेगमेंट को छोड़कर एफएमसीजी का राजस्व साल-दर-साल (YoY) 8.3 प्रतिशत बढ़ा। सेगमेंट EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 150 बीपीएस बढ़कर 11 फीसदी हो गया। सिगरेट सेगमेंट का राजस्व सालाना 8.5 फीसदी बढ़ा है।

आईटीसी ने कहा कि तुलनात्मक रूप से कम कंज्यूमर डिमांड के माहौल के बीच आटा, मसाले, पर्सनल वॉश और अगरबत्ती ने तिमाही के दौरान ग्रोथ को बढ़ावा दिया। स्टेशनरी बिजनेस में, क्लासमेट नोटबुक और पेन में सालाना आधार पर "मजबूत ग्रोथ" देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें