MRF Q3 Results: टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी MRF ने आज 6 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी को तय किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है। यह स्टॉक BSE पर 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 113314.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 48058.28 करोड़ रुपये पर आ गया है।