NTPC Dividend: पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी ने आज 25 जनवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 2.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी। कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.02 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 323.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3.13 लाख करोड़ रुपये है।