Get App

IndiGo Q4 Results: हवाई सफर की मजबूत डिमांड से इंडिगो ने भरी ऊंची उड़ान; मुनाफा 62% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

IndiGo Q4 Results: इंडिगो ने मार्च तिमाही में ₹3,073 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो सालाना आधार पर 62% की बढ़त है। मजबूत घरेलू ट्रैवल डिमांड ने देसी विमानन कंपनी की कमाई बढ़ाई। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 21, 2025 पर 5:15 PM
IndiGo Q4 Results: हवाई सफर की मजबूत डिमांड से इंडिगो ने भरी ऊंची उड़ान; मुनाफा 62% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
मार्च तिमाही में इंडिगो का रेवेन्यू भी 24% बढ़कर ₹22,152 करोड़ रहा।

IndiGo Q4 Results: लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) को चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd.) ने 21 मई को मार्च 2025 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। विमानन कंपनी को मार्च तिमाही में ₹3,067.5 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो सालाना आधार पर 62% की बढ़त है। इसकी वजह भारत में घरेलू हवाई यात्रा की मजबूत मांग रही।

ब्रोकरेज अनुमान से बेहतर रहा मुनाफा

मार्केट शेयर के लिहाज से देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो ने पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,894.8 करोड़ का मुनाफा कमाया था। यह नतीजे ब्रोकरेज अनुमानों से बेहतर हैं, जिनमें ₹2,330 करोड़ से ₹2,432 करोड़ तक के मुनाफे का अनुमान जताया गया था।

कंपनी की ऑपरेशनल आय (Revenue from operations) 24% बढ़कर ₹22,151.9 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹17,825.3 करोड़ थी। हालांकि, यह ₹22,500 करोड़ के अनुमान से थोड़ी कम रही। इंडिगो का EBITDAR ₹6,948.2 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल ₹4,412.3 करोड़ था। EBITDAR मार्जिन 24.8% से बढ़कर 31.4% हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें