IndiGo Q4 Results: लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) को चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd.) ने 21 मई को मार्च 2025 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। विमानन कंपनी को मार्च तिमाही में ₹3,067.5 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो सालाना आधार पर 62% की बढ़त है। इसकी वजह भारत में घरेलू हवाई यात्रा की मजबूत मांग रही।