Get App

JSW Steel ने ऑस्ट्रेलियाई कोकिंग कोल कंपनी खरीदने के लिए जापानी बैंक से लिया लोन

JSW स्टील ऑस्ट्रेलिया में कोकिंग कोल माइनिंग कंपनी के अधिग्रहण की फंडिंग के लिए जापानी बैंक MUFG ग्रुप से कर्ज लेगी। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हालांकि, जलवायु परिवर्तन को लेकर बढ़ते दबाव की वजह से ज्यादातर ग्लोबल बैंक फॉसिल फ्यूल एसेट्स के लिए फाइनेंस मुहैया कराने से परहेज करते हैं, लिहाजा ऐसी एसेट्स के अधिग्रहण के लिए फंड जुटाना मुश्किल होता है। इस लिहाज से यह घटनाक्रम बेहद अहम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 3:08 PM
JSW Steel ने ऑस्ट्रेलियाई कोकिंग कोल कंपनी खरीदने के लिए जापानी बैंक से लिया लोन
JSW Steel ने यह लोन तीन साल के लिए 12 पर्सेंट सालाना की दर से लिया है।

JSW स्टील ऑस्ट्रेलिया में कोकिंग कोल माइनिंग कंपनी के अधिग्रहण की फंडिंग के लिए जापानी बैंक MUFG ग्रुप से कर्ज लेगी। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हालांकि, जलवायु परिवर्तन को लेकर बढ़ते दबाव की वजह से ज्यादातर ग्लोबल बैंक फॉसिल फ्यूल एसेट्स के लिए फाइनेंस मुहैया कराने से परहेज करते हैं, लिहाजा ऐसी एसेट्स के अधिग्रहण के लिए फंड जुटाना मुश्किल होता है। इस लिहाज से यह घटनाक्रम बेहद अहम है।

JSW स्टील के बोर्ड ने 12 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई माइनिंग कंपनी M Res NSW (M Res NSW HCC Pty Ltd) में 66.67 पर्सेंट स्टेक के अधिग्रहण की मंजूरी दी थी। यह सौदा 12 करोड़ डॉलर में हुआ है। यह निवेश कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी JSW स्टील (नीदरलैंड्स) बी. वी के जरिये किया जाएगा। समझौते के तहत JSW स्टील 2030 तक कंपनी में अतिरिक्त 5 करोड़ डॉलर भी निवेश करेगी, ताकि कंपनी के कर्ज आदि का भुगतान हो सके।

सूत्रों ने बताया कि JSW स्टील ने अधिग्रहण के लिए पूरा लोन MUFG से ही लिया है। यह लोन तीन साल के लिए 12 पर्सेंट सालाना की दर से लिया गया है। इसके बाद यह फॉरेन करेंसी बॉन्ड्स के जरिये लोन की रीफाइनेसिंग करवाएगी। MUFG के प्रवक्ता ने बताया, 'बैंक की पॉलिसी के मुताबिक हम अपने क्लाइंट्स से जुड़े मामलों में किसी तरह की टिप्पणी नहीं करते।' इस सिलसिले में JSW स्टील को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

फॉसिल फ्यूल फाइनेंसिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें