JSW स्टील ऑस्ट्रेलिया में कोकिंग कोल माइनिंग कंपनी के अधिग्रहण की फंडिंग के लिए जापानी बैंक MUFG ग्रुप से कर्ज लेगी। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हालांकि, जलवायु परिवर्तन को लेकर बढ़ते दबाव की वजह से ज्यादातर ग्लोबल बैंक फॉसिल फ्यूल एसेट्स के लिए फाइनेंस मुहैया कराने से परहेज करते हैं, लिहाजा ऐसी एसेट्स के अधिग्रहण के लिए फंड जुटाना मुश्किल होता है। इस लिहाज से यह घटनाक्रम बेहद अहम है।