Get App

ONGC ने की विंडफाल टैक्स खत्म करने की वकालत, डिविडेंड पर कही यह बड़ी बात

ONGC ने कहा कि सरकार को वैश्विक स्तर पर एनर्जी की कीमतों में उछाल से होने वाली बम्पर अर्निंग को भुनाने के लिए डिविडेंड रूट का इस्तेमाल करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 8:36 AM
ONGC ने की विंडफाल टैक्स खत्म करने की वकालत, डिविडेंड पर कही यह बड़ी बात
वैश्विक कीमतों में आए जोरदार उछाल के चलते ओएनजीसी सहित घरेलू तेल उत्पादक कंपनियों का लाभ अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है

ONGC : भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी ने सरकार से घरेलू क्रूड उत्पादक कंपनियों से वसूला जाने वाला विंडफाल प्रॉफिट टैक्स खत्म करने की मांग की है। कंपनी ने कहा कि इसके बजाय सरकार को वैश्विक स्तर पर एनर्जी की कीमतों में उछाल से होने वाली बम्पर अर्निंग को भुनाने के लिए डिविडेंड रूट का इस्तेमाल करना चाहिए।

गैस के लिए क्या हो फ्लोर प्राइस

गौरतलब है कि वैश्विक कीमतों में आए जोरदार उछाल के चलते तेल कंपनियों का लाभ अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने कहा कि कंपनी प्राकृतिक गैस के लिए 10 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट के फ्लोर प्राइस का भी समर्थन करती है, जिससे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों से उत्पादन में सहायता मिले। वर्तमान सरकार ने प्राकृतिक गैस के लिए यह मूल्य तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें