01 जून 2022 के इंट्राडे कारोबार में Delta Corp के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूट गए। खबर है कि दिग्गज निवेशक और भारत के बिगबुल कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने मई महीने के आखिरी कुछ दिनों में डेल्टा कॉर्प में अपने 25 लाख शेयर बेच दिए हैं जो उनकी स्टेक होल्डिंग का 0.93 फीसदी होता है। ऐसे में Delta Corp में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 7.1 फीसदी से घटकर 6.16 फीसदी पर आ गई है।