Get App

Rakesh Jhunjhunwala ने Delta Corp में घटाई हिस्सेदारी, 7% टूटा शेयर, क्या है आपके पास

31 अक्टूबर 2017 से 27 मई 2022 के बीच राकेश झुनझुनवाला ने इस कैसीनो गेमिंग कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 57.5 लाख शेयर यानी 2.15 फीसदी घटाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 5:26 PM
Rakesh Jhunjhunwala ने Delta Corp में घटाई हिस्सेदारी, 7% टूटा शेयर, क्या है आपके पास
वर्तमान में डेल्टा कॉर्प में राकेश झुनझुनवाला की टोटल शेयर होल्डिंग 1.65 करोड़ इक्विटी शेयरों की है

01 जून 2022 के इंट्राडे कारोबार में Delta Corp के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूट गए। खबर है कि दिग्गज निवेशक और भारत के बिगबुल कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने मई महीने के आखिरी कुछ दिनों में डेल्टा कॉर्प में अपने 25 लाख शेयर बेच दिए हैं जो उनकी स्टेक होल्डिंग का 0.93 फीसदी होता है। ऐसे में Delta Corp में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 7.1 फीसदी से घटकर 6.16 फीसदी पर आ गई है।

18 नवंबर 2016 को जारी एक नोट में राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि Delta Corp में उनकी हिस्सेदारी 2.37 करोड़ इक्विटी शेयर या 10.27 फीसदी है।

31 अक्टूबर 2017 से 27 मई 2022 के बीच राकेश झुनझुनवाला ने इस कैसीनो गेमिंग कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 57.5 लाख शेयर यानी 2.15 फीसदी घटाई है। 2022 में 30-31 मई के दौरान राकेश झुनझुनवाला ने 15 लाख शेयर (0.56 फीसदी ) शेयरों की और बिक्री की है।

वर्तमान में डेल्टा कॉर्प में राकेश झुनझुनवाला की टोटल शेयर होल्डिंग 1.65 करोड़ इक्विटी शेयरों की है जो कंपनी के कुल चुकता शेयर पूंजी का 6.1695 फीसदी होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें