Suzlon Energy Q4 Results: सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 365% की जोरदार बढ़त दिखी है। चौथी तिमाही में Suzlon का नेट प्रॉफिट ₹1,182 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹254 करोड़ था। कंपनी को इस तिमाही में ₹600 करोड़ का डिफर्ड टैक्स एसेट गेन मिला, जिसने मुनाफे को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई।