Get App

Suzlon Energy Q4 Results: मुनाफा 365% बढ़ा, रेवेन्यू में 73% उछाल; रिकॉर्ड स्तर पर ऑर्डर बुक

Suzlon Energy ने Q4 में ₹1,182 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 365% की ग्रोथ है। रेवेन्यू 73% बढ़कर ₹3,773.5 करोड़ रहा। कंपनी की ऑर्डर बुक 5.6 GW के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। जानिए शेयर पर ब्रोकरेज की राय और बाकी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 29, 2025 पर 4:44 PM
Suzlon Energy Q4 Results: मुनाफा 365% बढ़ा, रेवेन्यू में 73% उछाल; रिकॉर्ड स्तर पर ऑर्डर बुक
Suzlon ने अप्रैल में NTPC Green Energy से 378 MW का नया ऑर्डर मिला है।

Suzlon Energy Q4 Results: सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 365% की जोरदार बढ़त दिखी है। चौथी तिमाही में Suzlon का नेट प्रॉफिट ₹1,182 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹254 करोड़ था। कंपनी को इस तिमाही में ₹600 करोड़ का डिफर्ड टैक्स एसेट गेन मिला, जिसने मुनाफे को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई।

रेवेन्यू और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस

  • सुजलॉन की नेट सेल्स ₹3,773.5 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 73.2% की ग्रोथ है।
  • पूरे वित्त वर्ष का रेवेन्यू ₹10,851 करोड़ रहा, जिसमें 67% की ग्रोथ दर्ज की गई।
  • EBITDA बढ़कर ₹677 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल ₹340 करोड़ था।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें