Twinkle Khanna : डायरेक्ट टू कंज्यूमर सेक्टर में बढ़ते कॉम्पिटीशन को देखते हुए, कंटेंट-टू-कॉमर्स फर्म गुड ग्लैम ग्रुप (Good Glamm Group) ने ट्विंकल खन्ना की डिजिटल मीडिया कंपनी ट्वीक इंडिया (Tweak India) में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील कैश और स्टॉक का मिला जुला रूप है। कंपनी ने इस ट्रांजेक्शन की वैल्यूएशन का खुलासा नहीं किया है। दर्पण सांघवी (Darpan Sanghvi) पिछले दो साल से एक्विजिशन के जरिये कई ब्रांड्स तैयार कर रहे हैं। इस हालिया डील के साथ, सांघवी का ग्रुप अभी तक 12 कंपनियां खरीद चुका है और बीते साल उन्होंने 25 करोड़ डॉलर जुटाए थे।