Get App

'बेगमों को साथ लेकर घूमने की आदत है..', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीबोगरीब दावा, हारिस रऊफ को भी लताड़ा

हारिस रऊफ की कुछ लोगों से तीखी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में हारिस अपनी पत्नी के साथ होटल से पैदल जा रहे थे जब कुछ लोगों के समूह से टकरा गए। यह साफ नहीं है कि उनके और लोगों के बीच क्या बात हुई। लेकिन वे पाक टीम के खराब प्रदर्शन के लिये कथित रूप से उन पर छींटाकशी कर रहे थे

Akhileshअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 11:16 AM
'बेगमों को साथ लेकर घूमने की आदत है..', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीबोगरीब दावा, हारिस रऊफ को भी लताड़ा
जमान के इस बयान को हारिस रऊफ से जोड़कर देखा जा रहा है, जो विवाद के घेरे में आ गए हैं

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और लेवल फोर के ECB कोच अतीक-उज-जमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने खिलाड़ियों पर क्रिकेट पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है, क्योंकि वे अपने परिवार के साथ यात्रा करते हैं। जमान ने मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए पूछा कि वर्ल्ड कप जैसी बड़ी सीरीज में उन्हें अपने परिवार के साथ यात्रा करने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे उनका ध्यान अपने काम से हट जाता है। जमान के इस बयान को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से जोड़कर देखा जा रहा है, जो विवाद के घेरे में आ गए हैं।

हारिस रऊफ की कुछ लोगों से तीखी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में हारिस अपनी पत्नी के साथ होटल से पैदल जा रहे थे जब कुछ लोगों के समूह से टकरा गए। यह साफ नहीं है कि उनके और लोगों के बीच क्या बात हुई। लेकिन वे पाक टीम के खराब प्रदर्शन के लिये कथित रूप से उन पर छींटाकशी कर रहे थे।

इससे नाराज रऊफ ने अचानक आपा खो दिया और उन लोगों के पीछे दौड़ते नजर आए। हालांकि अगर उस वीडियो को आप ध्यान से सुनेंगे तो आपको सुनाई देगा कि हारिस की पत्नी मुजना मसूद मलिक अपने पति से कह रही हैं कि 'जाहिल है जाहिल है...'। इससे उनका मतलब उन लोगों से ही था जिनसे हारिस रऊफ भिड़ गए थे। पाकिस्तान लीग चरणों में यूएसए और भारत से हार गया और प्रतियोगिता से बाहर हो गया।

जमान ने साधा निशाना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें