Hardik Pandya Suspend: IPL की टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को टूर्नामेंट के इस सत्र में तीसरी बार धीमी ओवरगति के लिए BCCI ने एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। साथ ही 30 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। पंड्या अगले सीजन में मुंबई इंडियंस का पहला मैच नहीं खेलेंगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 17 मई को आखिरी लीग मैच के साथ ही इस सत्र में मुंबई का अभियान खत्म हो गया।