Ravichandran Ashwin retirement: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर ने ब्रिस्बेन के गाबा में कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेटर के तौर पर यह उनका आखिरी दिन था। अश्विन ने गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद यह बड़ी घोषणा की। 38 वर्षीय स्पिनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।