Get App

R Ashwin Retirement: आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद की घोषणा

R Ashwin Retirement: स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 38 वर्षीय स्पिनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

Akhileshअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 11:56 AM
R Ashwin Retirement: आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद की घोषणा
R Ashwin Retirement: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा की

Ravichandran Ashwin retirement: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर ने ब्रिस्बेन के गाबा में कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेटर के तौर पर यह उनका आखिरी दिन था। अश्विन ने गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद यह बड़ी घोषणा की। 38 वर्षीय स्पिनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

6 नवंबर, 2011 को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से अश्विन ने कुल 106 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 537 बल्लेबाजों को आउट किया है। भारत के लिए खेल के पांच दिवसीय फॉर्मेट क्रिकेट में उनसे ज्यादा बल्लेबाजों को सिर्फ अनिल कुंबले (619) ने आउट किया है।

अश्विन का ऐतिहासिक करियर

अश्विन ने भारत के लिए 41 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) मैच खेले हैं और उनके नाम 195 विकेट हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे और 65 T20I खेले हैं। दोनों में उन्होंने क्रमशः 156 और 72 बल्लेबाजों को आउट किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें