आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी आदतें शरीर में कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे रही हैं। खासकर कैंसर जैसी बीमारी अगर वक्त रहते कंट्रोल न की जाए तो ये शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकती है। डॉक्टर्स बताते हैं कि कई बार फेफड़ों, ब्रेस्ट या किडनी का कैंसर धीरे-धीरे बढ़ते हुए दिमाग तक पहुंच जाता है। जब ऐसा होता है तो मरीज को अचानक नए लक्षण दिखने लगते हैं, जैसे लगातार सिरदर्द, बार-बार उल्टी होना, नजर कमजोर होना या मिर्गी जैसे झटके आना। अक्सर लोग इन्हें स्ट्रेस या खराब लाइफस्टाइल का नतीजा समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।