पान का जिक्र होते ही अक्सर लोग इसे केवल स्वाद या माउथ फ्रेशनर के तौर पर देखते हैं, लेकिन पान का पत्ता दरअसल एक नेचुरल औषधि है, जो सेहत के लिए कई चमत्कारी फायदे रखता है। संस्कृत के शब्द 'पर्ना' से निकला 'पान' भारतीय संस्कृति में लंबे समय से पूजा-पाठ, अतिथि सत्कार और पारंपरिक रस्मों में उपयोग किया जाता रहा है। लेकिन इसके अलावा इसके पत्तों में मौजूद पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, विटामिन C, क्लोरोफिल, कैरोटिन, राइबोफ्लेविन और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं।