व्यस्त दिनचर्या और समय की कमी के चलते आजकल लोग अक्सर ज्यादा रोटियां बनाकर रख लेते हैं, ताकि अगली बार बनाने की झंझट न हो। बासी रोटी को फ्रिज में स्टोर करना और दोबारा गर्म करके खाना अब आम बात हो गई है। कुछ लोग इसे स्वाद और आदत की वजह से भी खाते हैं, लेकिन क्या ये आदत सेहत के लिए सुरक्षित है, खासकर गर्मियों में? इस मौसम में तापमान अधिक होता है, जिससे बासी खाना जल्दी खराब हो सकता है। रोटियों में नमी और तापमान का मेल बैक्टीरिया को तेजी से बढ़ने का मौका देता है।