Get App

Diabetes: फेंकने से पहले जान लें बासी रोटी के ये चमत्कारी लाभ, सेहत के लिए बन सकती है वरदान

Diabetes: गर्मियों में रसोई का वक्त बचाने के लिए कई लोग रोटियां अधिक बनाकर फ्रिज में स्टोर कर लेते हैं और दो-तीन दिन तक वही खाते हैं। लेकिन क्या ये आदत सेहतमंद है? आइए जानते हैं बासी रोटी खाने के फायदे और नुकसान, ताकि आप खाएं समझदारी से

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 7:52 AM
Diabetes: फेंकने से पहले जान लें बासी रोटी के ये चमत्कारी लाभ, सेहत के लिए बन सकती है वरदान
Diabetes: गर्मियों के मौसम में ताजे बने खाने का सेवन ही सबसे सुरक्षित और सेहतमंद तरीका है।

व्यस्त दिनचर्या और समय की कमी के चलते आजकल लोग अक्सर ज्यादा रोटियां बनाकर रख लेते हैं, ताकि अगली बार बनाने की झंझट न हो। बासी रोटी को फ्रिज में स्टोर करना और दोबारा गर्म करके खाना अब आम बात हो गई है। कुछ लोग इसे स्वाद और आदत की वजह से भी खाते हैं, लेकिन क्या ये आदत सेहत के लिए सुरक्षित है, खासकर गर्मियों में? इस मौसम में तापमान अधिक होता है, जिससे बासी खाना जल्दी खराब हो सकता है। रोटियों में नमी और तापमान का मेल बैक्टीरिया को तेजी से बढ़ने का मौका देता है।

ऐसे में बासी रोटियों का सेवन आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि बासी रोटी का सुबह सेवन फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्तें जरूरी हैं। आइए, जानते हैं बासी रोटी से जुड़े फायदे और नुकसान की सच्चाई।

सुबह की बासी रोटी

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ के अनुसार, अगर रात की रोटी को अगली सुबह खाया जाए तो ये हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए थोड़ा फायदेमंद हो सकता है। खासतौर पर अगर रोटी अच्छी तरह से स्टोर की गई हो। गेहूं की रोटी फाइबर से भरपूर होती है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है, जिससे कब्ज की समस्या नहीं होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें