डायबिटीज (Diabetes) लाइफस्टाइल से जुड़ी एक लाइलाज बीमारी है। एक बार किसी को यह बीमारी हो गई, तो उसे उम्र भर इसके साथ जीना पड़ेगा। इस बीमारी में ब्लड शुगर बढ़ने लगता है। जिससे मरीज को कम दिखना, प्यास लगना, चोट का जल्दी ठीक न होना और किडनी का नुकसान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वास्तव में डायबिटीज रोग में पीड़ित का अग्नाशय इंसुलिन नामक हार्मोन को बनाना बंद या उसका उत्पादन कम कर देता है। यह हार्मोन ब्लड शुगर को मैनेज करने का काम करता है। हम कुछ ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इनमें जामुन, शहतूत और काले अंगूर जैसे तमाम फल शामिल हैं।