चावल का पानी त्वचा की देखभाल के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है, जो खासतौर पर एशियाई देशों में सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है। यह त्वचा को नमी प्रदान करने, दाग-धब्बे हल्के करने और रंगत निखारने में मदद करता है। इसमें विटामिन B, C और E के साथ एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को पोषण देकर उसे कोमल और चमकदार बनाते हैं। चावल के पानी में मौजूद इनोसिटोल कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है और झुर्रियों को कम करने में सहायक होता है।