Get App

Olive oil for Diabetes: जैतून के तेल से Blood Sugar हमेशा रहेगा कंट्रोल, जानिए कैसे करें सेवन

Olive oil for Diabetes: जैतून का तेल डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसका इस्तेमाल हार्ट और कोलेस्ट्रॉल की समस्या से पीड़ित लोग भी कर सकते हैं। जैतून के फल को रेगुलर डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें विटामिन E और एंटीऑक्सिडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ये डायबिटीज ही नहीं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे को भी कम कर सकता है

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 05, 2024 पर 7:28 AM
Olive oil for Diabetes: जैतून के तेल से Blood Sugar हमेशा रहेगा कंट्रोल, जानिए कैसे करें सेवन
Olive oil for Diabetes: जैतून के तेल में फाइबर, शुगर, कैलोरी और कार्ब्स बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता है।

Olive Oil for Diabetes: देश में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को अपने खाने-पीने को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत रहती है। डायबिटीज के मरीजों को रिफाइंड ऑयल में बना खाना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में नॉर्मल रिफाइंड ऑयल की जगह जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल (olive oil) का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर खाना जैतून के तेल में बनाया जाए तो इससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। जैतून के तेल में फाइबर, शुगर, कैलोरी और कार्ब्स बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता है।

जब ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की बात हो तो जैतून को एक सुपरफूड का दर्जा दिया जाता है। जैतून वैसे तो दिखने में काफी छोटा नजर आता है, लेकिन अगर इसके फायदों पर नजर डालेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। इसमें विटामिन E और एंटीऑक्सिडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ये डायबिटीज ही नहीं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे को भी कम कर सकता है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए अमृत है जैतून का तेल

ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में जैतून का तेल काफी मदद करता है। डायबिटीज के मरीज को जैतून के तेल में बना हुआ भोजन करना चाहिए। ऑलिव ऑयल में ओलियोप्रोपिन होता है जो जैतून का सबसे पावरफुर पॉलीफेनोल होता है। यह एक एंटीऑक्सिडेंट है जिससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इस तेल में पाया जाने वाला पॉलीफेनॉल्स ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। अगर आप जैतून के तेल (Olive Oil) डाइट में शामिल करते हैं तो आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा और टाइप 2 डाइबिटीज का खतरा भी कम हो जाता है। बता दें कि ऑलिव ऑयल काफी लाइट और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें