Olive Oil for Diabetes: देश में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को अपने खाने-पीने को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत रहती है। डायबिटीज के मरीजों को रिफाइंड ऑयल में बना खाना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में नॉर्मल रिफाइंड ऑयल की जगह जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल (olive oil) का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर खाना जैतून के तेल में बनाया जाए तो इससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। जैतून के तेल में फाइबर, शुगर, कैलोरी और कार्ब्स बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता है।