आजकल बच्चों में दांतों की सड़न और कीड़ा लगना एक आम समस्या बन गई है। यह परेशानी केवल बड़ों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि छोटी उम्र में ही बच्चों के दांत खराब होने लगे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है बदलती खानपान की आदतें और मीठे खाद्य पदार्थों का ज्यादा सेवन। चॉकलेट, टॉफी, केक, कुकीज और कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीजें बच्चों की पसंदीदा बन चुकी हैं, लेकिन इन्हीं के कारण उनके दांत समय से पहले कमजोर होने लगते हैं। साथ ही अगर रोजाना ब्रश करने की आदत नहीं डाली जाए या सही तरीके से दांतों की सफाई न हो, तो मुंह में मौजूद बैक्टीरिया दांतों की परत को नुकसान पहुंचाने लगते हैं।